Crime News. अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर के पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. कुमारगंज पुलिस ने महिला के मां की तहरीर पर पति, सास एवं देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के वेटरनरी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ अनूप सिंह नियुक्ति हुई थी. वह विश्वविद्यालय के मकान संख्या बी-87 में अपनी पत्नी और 9 माह बेटे के साथ रह रहे थे. बीते शनिवार की देर रात उनकी पत्नी नेहा दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गई थी. पति डॉ. अनूप सिंह ने किसी तरह से नेहा को फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था. अस्पताल के डॉक्टर में महिला नेहा कुमारी को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें – कैसे बना अमेठी और रायबरेली कांग्रेस का किला, रायबरेली से राहुल के नाना फिरोज गांधी भी रहे सांसद
घटना की जानकारी के बाद मृतका की मां ज्ञान्ति देवी निवासी धरमपुर थाना अथमलगोला जिला पटना ने पुलिस को मुकदमा काम किए जाने हेतु तहरीर दी और आरोप लगाया कि उसनै बेटी नेहा (25) की शादी 2022 में डॉ अनूप कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कैली रोड वार्ड नं 02 शास्त्री नगर पंचायत जिला चन्दौली के साथ की थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. इस कारण बेटी की जान चली गई. इस मामले में पति डॉ. अनूप सिंह, सास जामवन्ती देवी और देवर अंशु प्रताप सिंह के खिलाफ दहेज हत्या और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक