ग्लोबल मार्केट की शुरुआत ही दबाव के साथ हुई है. अमेरिकी बाजारों में कल एक बार फिर मुनाफावसूली तेज दिखी और तकनीकी दिग्गजों में भारी बिक्री ने पूरे सूचकांकों को नीचे धकेल दिया. नैस्डैक करीब सवा प्रतिशत तक फिसलकर बंद हुआ, जबकि डाओ जोंस सिर्फ चार दिनों में 2200 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. नैस्डैक पर 275 अंकों की तीखी गिरावट ने संकेत दे दिया कि निवेशकों का भरोसा लगातार कमजोर पड़ रहा है.

एशियाई बाजारों में घबराहट, गिफ्ट निफ्टी के संकेत भी कमजोर
एशिया की सुबह भी राहत लेकर नहीं आई. कुछ इंडेक्स हल्की बढ़त में जरूर खुले, लेकिन माहौल भारी ही रहा. गिफ्ट निफ्टी शुरुआत में फ्लैट नजर आया, जो बताता है कि भारतीय बाजार भी आज किसी बड़े ट्रेंड की ओर बढ़ने से पहले ‘वेट एंड वॉच’ मोड में रह सकते हैं. निक्केई मामूली गिरावट के साथ 48,665 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि ताइवान, कोरिया (कोस्पी) और हांगकांग का हैंगसेंग गहराई में फिसले.
BofA फंड मैनेजर सर्वे: किस बात से डरे हुए हैं बड़े निवेशक?
बैंक ऑफ़ अमेरिका के ताजा सर्वे ने वैश्विक निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
फंड मैनेजर्स के पास औसत नकदी सिर्फ 3.7% रह गई है.
2002 के बाद ऐसा केवल 20 बार हुआ है – इतनी कम नकदी जोखिम की भूख बढ़ने का संकेत है.
अगले 1–3 महीनों में बाजार गिरावट की आशंका जताई गई है.
ट्रेजरी यील्ड ऊपर जा सकती है, जिससे इक्विटी पर दबाव बढ़ेगा.
निवेशकों का शेयरों में एक्सपोज़र फरवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है.
सबसे बड़ा जोखिम
फंड मैनेजर्स ने पहली बार स्पष्ट कहा- “AI का संभावित बबल ही अगले साल बाजारों के लिए सबसे बड़ा खतरा है.” अगर दिसंबर की पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटीं, तो बाजार को एक और झटका लग सकता है. सर्वे में 42% विशेषज्ञों ने 2026 में अमेरिकी बाजार में कमजोरी का अनुमान जताया है. जैसे AI चढ़ा, वैसे ही गिर सकता है—JP Morgan का चेतावनी संकेत JP Morgan Chase के वाइस प्रेसिडेंट डैनियल पिंटो ने भी निवेशकों को सजग रहने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि: AI इंडस्ट्री का मौजूदा वैल्यूएशन वास्तविकता से काफी अलग है. अगर इसमें गिरावट आई, तो पूरे ग्लोबल मार्केट पर एक साथ असर पड़ेगा. 2026 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की गति धीमी हो सकती है. हालांकि गंभीर मंदी की आशंका फिलहाल नहीं है, लेकिन तेजी की उम्मीद भी बहुत कम है. उनका बयान बाजार के मूड को बारीकी से दर्शाता है- उत्साह है, लेकिन अनिश्चितता और ज्यादा है.
NVIDIA के नतीजों पर टिकी सबकी नजर—क्या आएगा झटका या फिर धमाका?
आज NVIDIA अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी, और यहीं से बाजार का अगला रुख तय माना जा रहा है.
- कंपनी का शेयर अपने हाई से 15% गिर चुका है.
- पिछले चार सत्रों में तीसरी बार गिरावट देखने को मिली है.
- लगातार 11 तिमाहियों में कंपनी की आय और EPS अनुमान से बेहतर रही है.
- इनमें से 8 तिमाहियों में कंपनी ने गाइडेंस भी बढ़ाया है.
- अगर इस बार भी नतीजे मजबूत रहे, तो टेक तेजी लौट सकती है.
- लेकिन कमजोर नंबर आए, तो AI सेक्टर में ‘डोमिनो इफेक्ट’ देखने को मिल सकता है.
इस हफ्ते बाजार किस पर नजर रखेगा?
बाजार की दिशा तय करने वाले कुछ प्रमुख ग्लोबल इवेंट्स सामने हैं
गुरुवार: अमेरिका के रोजगार आंकड़े
अनुमान: नॉन-फार्म पेरोल 55,000
दर घटाने की उम्मीद: लगभग 50%
10 दिसंबर: फेडरल रिजर्व की ब्याज दर बैठक रिचमंड फेड के प्रमुख थॉमस बार्किन का बयान – “कटौती पर अनुमान लगाना सही नहीं होगा.”
इन सभी घटनाओं का सीधा असर निफ्टी–सेंसेक्स के मूड पर पड़ेगा.
एशियाई बाजारों की ताजा तस्वीर
गिफ़्ट निफ्टी: +22 अंक
निक्केई: -0.08%
स्ट्रेट टाइम्स: -0.03%
ताइवान: -0.58%
हैंगसेंग: -0.40%
कोस्पी: -0.58%
शंघाई कम्पोज़िट: हल्की कमजोरी के साथ 3,938 के आसपास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

