ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी बॉश लिमिटेड (Bosch Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के शुद्ध लाभ में हल्की गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड ने हर शेयर पर ₹512 फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. आज शेयर में 1,045.00 (3.22%) की गिरावट है, दो 31,440.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

कंपनी के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ (PAT) घटकर ₹554 करोड़ रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹564 करोड़ था.

  राजस्व बढ़ा, लेकिन सालाना मुनाफे में 19% की गिरावट

चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर ₹4,911 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹4,233 करोड़ था. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹18,087 करोड़ का राजस्व कमाया, जो पिछले साल ₹16,727 करोड़ था.

हालांकि, सालाना शुद्ध मुनाफा घटकर ₹2,013 करोड़ रह गया, जो कि 2023-24 में ₹2,490 करोड़ था — यानी लगभग 19% की गिरावट.

  शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन, एक महीने में ₹4,295 चढ़ा शेयर

बॉश लिमिटेड के शेयरों में बीते एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.पिछले 30 दिनों में शेयर ₹4,295 यानी 15% तक उछल चुका है. मंगलवार को यह शेयर ₹32,610.00 पर बंद हुआ, जिसमें 0.38% की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप अब ₹96,320 करोड़ हो गया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 1.15% है.

 भारत को ऑटोमोटिव पावरहाउस मान रही कंपनी, भविष्य पर फोकस

कंपनी के एमडी गुरुप्रसाद मुदलापुर ने कहा, “वित्तीय चुनौतियों के बावजूद हमने अच्छा रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है और सभी बिज़नेस सेगमेंट्स में ग्रोथ देखने को मिली है.”

उन्होंने कहा, “भारत डिजिटलीकरण, विद्युतीकरण और सतत मोबिलिटी की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. हम आने वाले वर्षों में इस रणनीतिक बाजार से महत्वपूर्ण ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं.”

 512 डिविडेंड और MD की फिर से नियुक्ति

कंपनी ने घोषणा की है कि वह हर ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹512 का डिविडेंड देगी. यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.

साथ ही, कंपनी ने गुरुप्रसाद मुदलापुर को 1 जुलाई 2026 से अगले दो वर्षों के लिए फिर से एमडी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया है. बॉश का डिविडेंड इतिहास भी मजबूत रहा है, और निवेशकों के बीच इसका भरोसा लगातार बना हुआ है.