स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग अपने अबतक के 10 सीजन में दुनियाभर के क्रिकेटर्स के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के भी दिलों में राज करने लगा है। और हर साल की तरह इस साल भी फैंस लीग का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि इस साल आईपीएल के सीजन-11 में बहुत कुछ बदलने वाला है। दो साल के लंबे बैन के बाद दो दिग्गज टीमों की वापसी हुई है। पिछले 10 साल से एक ही टीम से खेल रहे कई दिग्गजों की टीम बदल सकती है। इस बार बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी नीलामी के मैदान में हैं। आईपीएल के समय में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। और अब तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।
खत्म हुआ इंतजार, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट
आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत कब से होगी इसका इंतजार खत्म हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में मुकाबलों की शुरुआत तो 7 अप्रैल से मुंबई में होगी लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज होगा और वो मुंबई में ही 6 अप्रैल होगा। इस बार आईपीएल की शुरुआत मुंबई से हो रही है। जो 27 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल घमासान 27 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा।
इंदौर में भी होंगे मुकाबले
किंग्स इलेवन पंजाब अपने चार घरेलू मुकाबले मोहाली में खेलेगा। तो वहीं पिछली बार की ही तरह अपने 3 मैच इंदौर में खेलेगा। पिछले साल भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इंदौर को अपना घरेलू मैदान बनाया था।
तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचेस का फैसला उच्च न्यायालय की 24 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद किया जाएगा।
इस दिन होगी नीलामी
आईपीएल सीजन-11 के लिए नए सिरे से नीलामी होनी है। जो इसी महीने 27 और 28 जनवरी को होगी। जहां 360 भारतीय खिलाड़ियों सहित 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
ये दो टीम कर रही हैं वापसी
दो साल बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल वापसी कर रही हैं। जहां एक बार फिर से कप्तान एम एस धोनी, सुरेश रैना और रवींन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में दिखेंगे। क्योंकि इन तीनों ही खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने रिटेन किया है। तो वहीं कप्तान धोनी पहले ही कह चुके हैं कि नीलामी में उनकी टीम की पहली प्राथमिकता आर अश्विन को अपने टीम में लाने की होगी। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में बतौर बल्लेबाजी कोच माइकल हसी, गेंदबाजी कोच के तौर पर लक्ष्मीपति बलाजी भी जुड़ चुके हैं।