कोंडागांव. अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस (International Children’s Day) के अवसर पर कोण्डागांव जिले के विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत मांझीआठगांव के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ गो ब्लू (GO BLUE) की थीम पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेल मड़ई में लंबी दौड़, मेढक दौड़, बोरा दौड़, फुगड़ी आदि खेल के साथ चित्रकला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद बच्चों ने दीवार पर हाथ का छाप भी दिया.

सरपंच और स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ ही खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किए बच्चों को पुरस्कृत किया. जिला समन्वयक यूनिसेफ (UNICEF) सिमरन धंजल द्वारा वहां उपस्थित सभी बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.

कोंडानार चैंप्स के स्वयंसेवकों द्वारा इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कोंडानार चैंप्स के जिला समन्वयक, ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी के बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही. जिनके द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया.

इसे भी पढ़ें :