प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। बिजली विभाग की व्यवस्था भैंस गाड़ी पर निर्भर है. ऐसा ही एक नजारा कवर्धा जिले में देखने को मिला, जहां पोल तक ट्रांसफार्मर पहुंचाने के लिए बिजली विभाग को भैंस गाड़ी का सहारा लेना पड़ा. एक नहीं दो बार हुई यह कवायद फेल रही, जिसके बाद अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : CG Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट…


जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई गांवों की बिजली व्यवस्था ठप है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बदतर कर दिए हैं. तमरूवा गांव के ग्रामीण बीते एक महीने से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. शिकायत के बावजूद अब तक समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. जब ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर विभाग की टीम गांव पहुंची. लेकिन यहां लापरवाही की पराकाष्ठा देखने को मिली — ट्रांसफार्मर को भैंसगाड़ी में लादकर खेतों के रास्ते बिजली पोल तक ले जाया गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल को नुकसान भी हुआ.

सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि जो ट्रांसफार्मर लाया गया, वह खराब निकला. यही नहीं, विभाग ने दो बार ट्रांसफार्मर बदला, लेकिन दोनों बार खराब ट्रांसफार्मर भेज दिए गए. इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग को यह तक जानकारी नहीं है कि उनके पास कौन सा ट्रांसफार्मर कार्यशील है और कौन सा खराब.
गांव में एक महीने से बिजली बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर मोबाइल चार्जिंग, सिंचाई और अन्य दैनिक कामों पर असर पड़ा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
हिलने-डुलने के खराब हो सकता है ट्रांसफार्मर
सहायक अभियंता संदीप कुमार सोनी ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि ट्रांसफार्मर खेत में लगा है. ट्रांसफार्मर हिलने-डुलने के कारण खराब हो गया होगा. गारंटी पीरियड का ट्रांसफार्मर है, इसलिए खोलकर देखा जाना संभव नहीं है. सारे ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग होती है, उसके बाद रिपोर्ट तैयार होती है. ट्रांसपोर्टिंग के कारण समस्या आ सकती है.
देखिए वायरल वीडियो –