दिल्ली. प्यार और प्यार के मारों के लिए वैलेंटाइन डे किसी पर्व से कम नहीं होता है. आशिक इस दिन का इंतजार ठीक उसी शिद्दत से करते हैं जिस शिद्दत से नौकरीपेशा आदमी अपनी तनख्वाह का करता है.
पाकिस्तानी मीडिया रेगुलेटरी अथारिटी ने ये फैसला लिया है कि वे टीवी चैनल्स पर वैलेंटाइन डे के दिन प्यार-मुहब्बत और आशिकी से जुड़ी खबरें और प्रोग्राम नहीं दिखाएंगे. दरअसल कोर्ट के एक फैसले का पालन करने के तहत ये टीवी चैनल्स ऐसा करेंगे.
पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल ये फैसला दिया था कि वैलेंटाइन डे का नाम ईसाई संत के नाम पर है. जिसका कि इस्लामी कल्चर से कोई कनेक्शन नहीं है इसलिए सार्वजिक तरीके न तो इसे मनाने की इजाजत दी जाएगी और न ही इससे जुड़े कार्यक्रम दिखाए जाएंगे.
याचिका दायर करने वाले अब्दुल वहीद ने कहा था कि वैलेंटाइन डे पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम अनैतिकता, अश्लीलता और अराजकता फैलाते हैं. जिसके बाद ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के कोई कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.
इसके बाद ही पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथारिटी ने घोषणा की कि वैलेंटाइन के दिन टीवी चैनल्स कोई भी कार्यक्रम जो वैलेंटाइन सेलिब्रेशन से जुड़े हों नहीं दिखाए जाएंगे. इसके साथ ही इस दिन प्यार मुहब्बत की बातें भी टीवी चैनल्स पर इस दिन के लिए बैन कर दी जाएंगी.