आमोद कुमार, भोजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भोजपुर जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे इस सघन जांच अभियान के तहत मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने तीन अलग-अलग वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान एक 12 चक्का ट्रक से गिट्टी के नीचे छुपाकर रखी गई 987.600 लीटर विदेशी शराब, एक सीएनजी टेंपो से 51.840 लीटर शराब और एक महिंद्रा XUV500 से 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रौशन कुमार एवं दीपक कुमार, दोनों पिता विजय राय, के रूप में हुई है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामद शराब में शामिल ब्रांड:
- 8 PM Special Blended Scotch Whisky (180 ml) – 7728 बोतलें
- After Dark Blue Whisky (180 ml) – 240 बोतलें
- Royal Stag Superior Whisky (750 ml) – 120 बोतलें
- Kingfisher Extra Strong Beer (500 ml) – 240 कैन
कुल बरामद शराब की मात्रा 1644.240 लीटर है, जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये आंका गया है। यह शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाई जा रही थी। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अनिल कुमार, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, एएसआई रवि कुमार, राजकुमार राजा सहित मद्यनिषेध सिपाही, सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे।
मद्यनिषेध विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं शराब से संबंधित कोई सूचना हो तो 9473400703 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- दरभंगा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर से 20 मीटर दूर मिली लाश, दहेज के लिए हत्या का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें