तखतपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,59,931 रुपए देने के साथ रायपुर जिला प्रशासन को 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है. यह सब अधिकारियों ने अपने एक दिन की वेतन कटौती के साथ अतिरिक्त दिनों की स्वैच्छिक वेतन कटौती कर किया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल परियोजना अधिकारी कल्याण संघ ने बैनर तले महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया से भेंटकर सहयोग के संबंध में पत्र सौंपकर अवगत कराया.प्रदेश सचिव अजय कुमार साहू के नेतृत्व में मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में अमित सिन्हा, जितेंद्र साव, जागेश्वर साहू, सोमनाथ राजपूत परियोजना अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री से भेंट के दौरान बताया गया कि कोविड -19 की इस विपरीत परिस्थितियों में भी विभागीय अमला ज़िला अधिकारी से लेकर परियोजना अधिकारीगण, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं-सहायिकाएं पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ शासन-प्रशासन द्वारा सौंपे गए कार्यदायित्व -कंटेंटमेंट जोन का एक्टिव सर्विलांस, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन के हितग्राहियों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रहे हैं.

इसके अलावा कोविड टीकाकरण का लगातार प्रचार-प्रसार तथा पात्र नागरिकों को टीका लगाने जागरुकता और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले पूरी तत्परता से कर रहे हैं. यह जानकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बिलासपुर प्रमुख ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने दी.