मुद्रिका हेल्थकेयर, फेडरेशन ऑफ स्किल डेवेलपमेंट और लल्लूराम न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य विश्व दिवस के अवसर पर जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रोजेक्ट सेफ का आयोजन किया गया.

मुद्रिका के प्रोजेक्ट सेफ का उद्देश्य कार्यस्थल पर दुर्घटना या किसी तरह की अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी आपातकालीन स्थिति में पीड़ित के जीवन बचाने हेतु की जाने त्वरित कार्यवाही के नियमो और आवश्यक कदमो से से अवगत करना है.
जायसवाल निको में हुए इस प्रशिक्षण में उद्द्भव फिजियो के डॉ नलनेश शर्मा ने शरीर के मांसपेशियों और आंतरिक शक्तियों के विषय मे जानकारी दी जिससे एक कर्मचारी अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकता है. डॉ प्रज्ञा शर्मा ने जैविक प्रणाली को सक्रिय करने के महत्वपूर्ण तरीको के विषय मे बात की.
डॉ प्रज्ञा ने अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे किये जाने वाले एक्सरसाइज की जानकारी दी. एन.के.डी. हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ देवप्रकाश देवांगन ने कार्यस्थल पर या फिर किसी अन्य दुर्घटना में मोच, टूटी हड्डी और लिगामेंट डेमेज के अंतर को समझाने के साथ साथ उनके प्रारंभिक उपचार के विषय मे जानकारी दी.
एन.के.डी. हॉस्पिटल ने ट्रेनर डॉ कठीरमन की सहायता से पीड़ित और घायल व्यक्ति की सहायता के लिए बेसिक लाइफ स्पोर्ट का प्रशिक्षण दिया जिसमें पीड़ित को CPR तकनीक देना सिखाया गया. इस आयोजन से जायसवाल निको के 300 कर्मचारी लाभान्वित हुए. लाइव टेलीकास्ट से करीब 2000 कर्मचारी इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिए.
प्रोजेक्ट सेफ के इस आयोजन में जायसवाल निको कम्पनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एस. के. स्वैन, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख आलोक पांडे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक राव उपस्थित रहे. फेडरेशन ऑफ स्किल डेवेलपमेंट के फाउंडर और प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन डॉ एस. एन. मढ़रिया उपस्थित रहे.आयोजनकर्ता मुद्रिका हेल्थकेयर से रोहित श्रीवास्तव और डॉ आकांक्षा यादव उपस्थित रहे. प्रशिक्षण देने हेतु उद्द्भव फिजियो से डॉ नलनेश शर्मा और डॉ प्रज्ञा शर्मा, एन. के. डी हॉस्पिटल से डॉ देवप्रकाश देवांगन और ट्रेनर कथिरमन उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें