देहरादून. शिक्षा विभाग में अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इस संबंध में उत्तराखंड शासन के माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-2 की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. विभागीय सचिव रविनाथ रामने की ओर से जारी इस लिस्ट में कुल 4 शिक्षकों के नाम शामिल हैं.
सूची के मुताबिक बागेश्वर में तैनात मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह को अपर शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुमायूं मडंल नैनीताल के पद पर पदोन्नत किया गया है. वहीं देहरादून में तैनात अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, कुलदीप गौरेला को अपर शिक्षा निदेशक, निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत किया गया है. साथ ही अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में बढ़ेगी नर्सिंग कोर्स की सीट, कोर्स को लेकर भी हो रही चर्चा, सीएस ने अधिकारियों की ली बैठक
इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में तैनात मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल को अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूं मंडल के पद पर पदोन्नत किया गया है. वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा आनंद भारद्वाज को अपर शिक्षा निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा के पद पर पदोन्नत किया गया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

