राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर का संदेश छापा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने कहा कि सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है। वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार करने पर हमला बोला हैं। उन्होंने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- “सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है” केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए — रेलवे टिकट पर “ऑपरेशन सिंदूर” का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है। अब तक तो सिर्फ मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। सोचिए…
- रेल के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की तस्वीरें हटाकर अपना चेहरा चमकाना।
- COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर, अपना चेहरा छपवाना।
- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगना।
- बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाना।
- सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाना।
वाकई, आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे!
ये भी पढ़ें: MLA आरिफ मसूद ने हनुमान मंदिर में कराया सद्बुद्धि यज्ञ, सेना पर टिप्पणी को लेकर BJP नेताओं के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस की आपत्ति पर भाजपा का पलटवार
उमंग सिंघार की आपत्ति पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन का समर्थन किया है। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अभियान के नाम को लेकर सवाल उठाए हैं।
हितेष ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को धार्मिक प्रतीकात्मकता से जोड़ते हुए आपत्ति जताई है। इसके बावजूद, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार और सेना के साथ खड़ी है ऐसा वो कहती है। इसके बावजूद भी यदि कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिन्दूर के प्रचार-प्रसार और गौरव से ईर्ष्या करते हैं तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके इन नेताओं के मन में क्या अभी भी पकिस्तान के प्रति प्यार जीवित है ??
रेलवे टिकट में क्या लिखा है ?
रेलवे रिजर्वेशन टिकट लिखा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। वहीं टिकट के नीचे छोटे अक्षरों में लिखा- ‘पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 12 मई 2025।’
ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगा मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान का Video: ढूंढने में लग गए 4 दिन, विधायक उषा ठाकुर समेत मंच पर मौजूद लोगों के बयान भी होंगे दर्ज
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने विवाहित महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ऑपरेशन सिंदूर नाम का मतलब उन निर्दोष महिलाओं जिनका सिंदूर उजड़ गया उनको इंसाफ दिलाना था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें