शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों को सौगात मिलने वाली है. पुलिस विभाग बड़े स्तर पर एडहाक प्रमोशन की तैयारी चल रही है. एडहाक प्रमोशन देने के लिए पुलिस रेगुलेशन-72 में बदलाव किया गया है. एएसआई से एसआई और एसआई से कार्यवाहक इस्पेक्टर बनेंगे.

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी: कई जिलों के बदलेंगे कलेक्टर और अफसर, 3 साल से एक जगह पर डटे अधिकारी भी हटेंगे

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दो हाईलेवल कमेटी बनाई है. एडीजी, एससीआरबी सहित दो अफसर कमेटी में सदस्य बनाए गए हैं. छानबीन कमेटी एडहाक प्रमोशन के मामले में सिफारिश करेगी. एडहाक प्रमोशन देने के लिए पुलिस रेगुलेशन-72 में बदलाव किया गया है. एडीजी जी जनार्दन और चंचल शेखर कमेटी एडहाक प्रमोशन पर फैसला करेंगे.

MP नगरीय प्रशासन विभाग का बड़ा फैसलाः नगर पालिका में 5 वर्ष का अनुभवी बाबू बन सकेंगे CMO, सरकार ने निकाला नया फार्मूला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus