राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी सामने आई है। प्रदेश में प्रमोशन के बाद नई नौकरियों का रास्ता खुलने जा रहा है। राज्य में 8 साल बाद करीब 4 4 लाख अधिकारी कर्मचारी प्रमोट होंगे। पदोन्नति के बाद निचले पद खाली हो जाएंगे। सरकार चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करेगी। 

READ MORE: MP के 12 हजार शिक्षक व 7 हजार सिलेक्टेड पुलिस आरक्षक परेशान ! 6 माह के बाद भी प्रोविजनल पीरियड नहीं हुआ खत्म, अधिकारियों ने आदेश का नहीं किया अमल

रिक्त पदों की रिपोर्ट की गई तैयार

 बता दें कि मध्य प्रदेश में लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। नई भर्तियां नहीं होने के कारण विभागों में सभी स्तर पर पद रिक्त हो गए। इससे काम पर पड़ रहे असर को देखते हुए संविदा पर नियुक्तियां की गईं और आउटसोर्स से कर्मचारियों की व्यवस्था करने का रास्ता अपनाया गया।

READ MORE: MP शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर: प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 से 29 अप्रैल तक, यहां देखें पूरा टाइम टेबल 

प्रमोशन के बाद होगा ऑडिट

बताया जा रहा है कि अगले 3 साल में 2 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां हो सकती हैं। सरकार का 2025 में एक लाख पद भरने का टारगेट है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 साल से अटके प्रमोशन की घोषणा पहले ही कर दी हैं। इसके तहत अधिकारी-कर्मचारियों को सशर्त प्रमोशन दिया जाएगा। दरअसल प्रमोशन में आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने से 8 साल में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का प्रमोशन नहीं है। बिना प्रमोशन के ही करीब डेढ़ लाख अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H