सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आम आदमी के तीन अरमान, रोटी, कपड़ा और मकान. इन अरमानों में दो अरमान तो ज्यादातर लोगों के पूरे हो जाते हैं, लेकिन आज के समय में मकान मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है. मुश्किल इसलिए भी क्योंकि आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वे मकान खरीदने के लिए समय निकाल सके. लेकिन अब ये राह भी आसान हो गई है.

रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में पहली बार प्रॉपर्टी बाजार का आयोजन किया गया है. 27 से 29 नवंबर तक चलने वाले इस बाजार में विभिन्न बिल्डर्स ने हिस्सा लिया है. इस बाजार में आप 5 लाख से 50 लाख तक के मकान खरीद सकते हैं. आयोजन को लेकर रियल बजट के डायरेक्टर विकास अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में पहली बार प्रॉपर्टी बाजार का आयोजन किया गया, आम नागरिकों के लिए यहां ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे.

रायपुर शहर में प्लॉट्स, फ्लैट्स एवं ऑफिसेस के प्रोजेक्ट्स के विषय में जान कर आम जनता अपने निवेश, आवास एवं व्यवसाय के सपने को साकार कर सकती है. वहीं आम जनता शैलेंद्र महेश्वरी ने कहा कि रियल बजट का प्रयास सराहनीय है, एक ही छत के नीचे सारी चीजें उपलब्ध है, जिससे आमजनता को परेशानी भी नहीं होगी.