Bihar News: वेस्ट चंपारण जिले के बेतिया में एक प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल प्रॉपर्टी डीलर का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय में रुपये की हेराफेरी बताया जा रहा है. घायल प्रापर्टी डीलर के बेटे ने 2 लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, बाइक सवार 2 बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़वा टोला के समीप प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को गोली मार दी. घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हालत गंभीर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन वार्ड 37 निवासी सुरेश यादव के बाएं सीने पर 2 गोली लगी हैं, उनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. प्रॉपर्टी डीलर अपनी पुत्री सुषमा कुमारी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
बेटी की होने वाली है शादी
प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव की बेटी की शादी 5 मई को होनी है. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घायल सुरेश यादव के पुत्र ने योगापट्टी के रमेश महतो व बीरबल प्रसाद पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें