Patna Property Dealer Murder: राजधानी पटना का पटना सिटी (Patna City) इलाका आज (रविवार) सुबह गोलियां की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी। पटना सिटी में घर के बाहर टहल रहे एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है। बदमाशों ने Property Dealer के पूरे शरीर को गोलियों से शरीर को छलनी कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में गोलियां मारी है। गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Who is Mausami Singh? कौन हैं मौसमी सिंह, जिनको प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दिखाए तेवर, कहा- ‘ये टीशर्ट ले लो…’ See Video

मामले में पटना सिटी के एएसपी आरएस शरथ ने बताया कि रविवार की सुबह 5:30 के करीब एक कारोबारी की हत्या हुई है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

नीतीश कुमार करेंगे खेला! 29 जून को बुलाई JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पिछली बार बैठक के बाद बिहार में बदल गई थी सरकार

जानकारी के अनुसार, बदमाशों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी। रविवार की सुबह-सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि अरुण कुमार को गोली लगने के बाद इलाज के लिए लोग एनएमसीएच लेकर पहुंचे। हालांकि उनकी मौत हो गई थी। अरुण कुमार को करीब तीन गोली लगी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से इसका पता चलेगा।

नार्को टेस्ट खोलेगा NEET Paper Leak का राज…? नेट पेपर लीक के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था पर्चा

वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार (Property Dealer Arun Kumar) घर के कपड़ों में खड़े नजर आ रहे हैं। तभी सामने से दो युवक पैदल आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरुण कुमार के नजदीक पहुंचते ही अपराधी गन निकाल कर फायरिंग करने लगते हैं। फायरिंग के बाद दौड़कर भागते हुए जान बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन दोनों अपराधी उन्हें दोड़ाते हुए कई राउंट फायरिंग करते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आराम से पैदल ही फरार हो जाते हैं।

NEET Paper Leak: केंद्र सरकार ने NTA चीफ को हटाया, CBI को सौंपी जांच, ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का रीएग्जाम आज

परिजनों से पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया

इधर मृतक के पिता और बहन ने पटना मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) के बेटे शिशिर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अरुण ने इस इलाके में एक मंदिर बनवाया था। इसे लेकर बहुत दिनों से कहासुनी चल रही थी। रंजिश करीब ढाई साल पहले से ही चली आ रही है। उन्होंने ही मिलकर मर्डर कराया है।

स्मृति ईरानी समेत इन पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H