कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मोबाइल चोरी के आरोपी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में सीआईडी की जांच अब तेज हो गयी है। सीआईडी द्वारा मामले के दोषी पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कस दिया है, जिसके चलते उनके द्वारा ग्वालियर एसएसपी को पत्र लिख दोषी पुलिसकर्मियों की संपत्ति संबंधी जानकारी मांगी है। जानकारी के आधार पर सीआईडी उस संपत्ति को कुर्क करेगी।सीआईडी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद से फरार टीआई सहित चार पुलिस जवानों की सीआईडी को तलाश है।आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।
दरअसल साल 2017 में पड़ाव थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गोले का मंदिर क्षेत्र के रहने वाले शिवम भदौरिया उर्फ सोनू को थाटीपुर से गिरफ्तार किया था। थाना ले जाते समय वह आकाशवाणी चौराहे से पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भाग गया और दूसरे दिन शकुंतलापुरी में रहने वाले अपने दोस्त के कमरे में मृत अवस्था में मिला। इस दौरान उसकी हथकड़ी भी कटी हुई थी। इस मामले में आरोपी सोनू भदोरिया की आत्महत्या के बाद उसके फर्जी हस्ताक्षर ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। मामले में सीआईडी ने 3 साल जांच की। जांच में पता चला कि सोनू की मौत के बाद उसका गिरफ्तारी मेमोरेंडम और जब्ती पंचनामा पड़ाव थाने में तैनात तत्कालीन एसआई और वर्तमान टीआई देवेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजवीर यादव वर्तमान में एएसआई के साथ अंबिका और एमआर भगत की मिलीभगत से तैयार किया गया था।
इन्होंने गिरफ्तारी पंचनामा पर सोनू की आत्महत्या के बाद उसके फर्जी हस्ताक्षर किए थे। यह बात सीआईडी द्वारा की गई जांच में साबित हो गई जिसमें इन सभी चारों पुलिसकर्मियों को दोषी माना गया। 6 फरवरी 2022 को इसकी सूचना सीआईडी द्वारा एसएसपी ग्वालियर को दी गई थी। आरोपियों की अग्रिम जमानत भी खारिज हो चुकी है और सभी फरार चल रहे। सीआईडी ने अब सख्ती के साथ कदम बढ़ाते हुए आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर ली है। जानकारी अमित सांघी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने दी।
केले की आड़ में गांजा की तस्करी
ग्वालियर जिले के झांसी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने एक करोड़ का गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार केले की आड़ में गांजा की तस्करी हो रही थी। ट्रक में केले के बीच रखा 888 किलो गांजा बरामद हुआ है। आंध्रा प्रदेश से आगरा सप्लाई हो रही थी गांजा। क्राइम ब्रांच ने गांजा ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है। ट्रक में 25 क्विंटल में 15 क्विंटल केले और 9 क्विंटल गांजा रखा हुआ था।
इधर ग्वालियर में ही स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर निगम प्नशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। निरीक्षण के दौरान 15 सफाई कर्मी गायब मिले थे। नगर निगम उपायुक्त स्वास्थ्य अतिबल सिंह यादव ने अनुपस्थित 15 सफाई कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है। शहर के वार्ड क्रमांक 61,62,63,64,65 में निरीक्षण किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें