![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Noida News. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार को 16 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की. इनमें सात की 20 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई तो नौ बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर की गई.
अमित कसाना
अमित कसाना की पैतृक भूमि पर अवैध रूप से निर्मित ग्राम असालतपुर फर्रुखनगर में 18,342 वर्ग मीटर जिसमें 25 दुकानें, एक दो मंजिला मकान और कमरे बने हैं. इनकी अनुमानित कीमत-14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 949 रुपए आंकी गई है. ग्राम रिस्तल स्थित दो मंजिला मकान 460 वर्ग मीटर जिसकी अनुमानित कीमत-तीन करोड़ एक लाख 30 हजार रुपए है.
मोहित गोयल
दो चल संपत्ति सोने के रूप में है, जो नोएडा सेक्टर-18 स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गए थे. यह सोना 262.200 ग्राम और 238.100 ग्राम है. इन्हें गिरवी रखकर कुल 17 लाख 59 हजार रुपए लोन लिया गया है. इनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए है.
अनिल राणा
फ्लैट नं0 201 उत्सर्ग गवर्नमेंट प्लाट नं0 जीएच-26, सेक्टर 65 थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा अनुमानित कीमत करीब 81 लाख 22 हजार 500 रुपए.
दीपक कुमार
चल संपत्ति कार वैगन आर नं0 यूपी 16 डीटी 8983 अनुमानित कीमत-2 लाख 50 हजार रुपए और कार हुंडई एसेंट नं. यूपी 16 ई.टी 0318 अनुमानित कीमत- करीब तीन लाख 50 हजार रुपए. इनके अलावा अचल संपत्ति फ्लैट संख्या 213 एफ.एफ ब्लाक नंबर-ए, सेक्टर एमयू-2, ग्रेटर नोएडा साइज 40 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत- करीब 45 लाख रुपए.
वसीम
अचल संपत्ति-पुस्तैनी/दादलाई जमीन (120 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहाल, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद अनुमानित कीमत 27लाख 53 हजार 29 रुपए.
आबिद उर्फ बिल्लौरी
पुस्तैनी बेनामी जमीन (150 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहल, थाना मसूरी गाजियाबाद अनुमानित कीमत 43 लाख 5 हजार 42 रुपए.
उमेश गुप्ता
खसरा नंबर 791/7, 40 वर्ग गज ब्लाक डी गली नंबर -9, भाहादरा अशोक नगर, दिल्ली अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए.
कुल चल-अचल संपत्ति करीब 20 करोड़ एक लाख 92 हजार 520 करोड रुपए कुर्क करने के आदेश पारित किए गए.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार लोकतंत्र पर कर रही प्रहार
इनके अलावा पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने गुंडा एक्ट के अंतर्गत 9 नवीन बिस्वास निवासी सदरपुर, नोएडा, हरिओम निवासी ग्राम बिसाहड़ा, जारचा, राहुल निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर, कासना, राहुल निवासी जारचा, हासिम निवासी बिलासपुर, दनकौर, प्रताप उर्फ छोटू निवासी सीदीपुर, जारचा, राजेश निवासी दादरी, योगेश निवासी दनकौर और अभिषेक निवासी छपरौला, बादलपुर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-82-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक