स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमें दुनिया भर के टॉप क्रिकेटर्स खेलना चाहते हैं क्योंकि इस लीग में पैसा भी है, और पॉपुलरिटी भी।ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तरह के लीग के एक बार रद्द होने पर कितना बड़ा नुकसान होता है और फिलहाल अभी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में है जिसके मद्देनजर इस बार आईपीएल-13 के आयोजन को फिलहाल बीसीसीआई ने अनिश्चिकाल के लिए तो टाल दिया है लेकिन लगता है अभी भी फैंस, खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और दूसरे देश के क्रिकेट संघ आईपीएल के आयोजन को लेकर आशान्वित हैं, तभी तो आईपीएल के आयोजन को लेकर अपने देश में कराने का प्रस्ताव भी देने से नहीं हिचक रहे हैं।

 

आईपीएल सीजन-13 का आयोजन जब अनिश्चिकाल के लिए बीसीसीआई ने टाल दिया तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सामने आया था और आईपीएल की मेजाबनी करने को तैयार था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने कुछ भी नहीं कहा, और अब यूएई ने भी बीसीसीआई के सामने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव रखा है।हलांकि इस पर बीसीसीआई ने कोई जवाब नहीं दिया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि यूएई ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश तो की है, लेकिन फिलहाल इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि इस दौरान इंटरनेशनल यात्रा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

 

धूमल ने आगे कहा कि आईपीएल को अगर बाहर ले जाना है तो फ्रेंचाईजी से भी बात करनी होगी, क्योंकि एक तरफ सभी का ये मानना है कि अगर आईपीएल का आयोजन बंद दरवाजे के बीच भी भारत में ही किया जाता है तो वो ठीक रहेगा, क्योंकि किसी भी मामले में फ्रेंचाइजी और स्पॉन्सर्स को नुकसान पहुंचाने वाला है।गौरतलब है कि आईपीएल  का आयोजन पहले भी कई बार बाहर हो चुका है, ऐसे में बीसीसीआई के लिए ये नया नहीं है, लेकिन फिलहाल आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया है, अब देखना ये है कि बीसीसीआई इस साल आईपीएल का आयोजन करती है या नहीं, और अगर करती भी है तो फिर किस तरह से। क्योंकि कोराना काल अभी खत्म नहीं हुआ है।