अयोध्या नगर निगम ने परिसीमन के बाद यहां के वार्डों का नाम राम मंदिर आंदोलन के नायकों कल्याण सिंह और अशोक सिंघल के नाम पर रखने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है.

प्रस्ताव में महंत अभिराम दास के नाम पर एक वार्ड का नाम बदलने का भी आह्वान किया गया है, जो कि मंदिर आंदोलन के वास्तुकारों में से एक हैं. वहीं राठहवेली वार्ड को शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड, बेगमगंज गढ़ैया वार्ड को अंबेडकर वार्ड, फतेहगंज वार्ड को जय प्रकाश नारायण वार्ड और हैदरगंज वार्ड को नानकपुरा वार्ड के रूप में नामित किया गया है.

बता दें कि अयोध्या में कुल 60 वार्ड हैं. इन वार्डों में कुछ का नाम बदलने और दो वार्डों का नाम पू्र्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह और अशोक सिंघल के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में मेगा पौधरोपण अभियान की शुरुआत : अगले 5 वर्षों में 175 करोड़ पौधे लगाएगा उत्तर प्रदेश, 15 अगस्त तक 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य