कुंदन कुमार, पटना। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज शुक्रवार (18 जुलाई) को हुई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के विस्तार के लिए 2025- 26 में सरकार ने 3797 करोड़ की राशि स्वीकृत दी गई।

इन लोगों का बिजली बिल आएगा जीरो

बैठक में घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी गई।

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा कि, बिहार में एक करोड़ 46 लाख 70000 विद्युत उपभोक्ता है। इसमें से 90% 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली की खपत करते हैं। कैबिनेट में इन्हें मुफ्त बिजली देने की स्वीकृति दी गई है।प्रत्यय अमृत ने कहा कि, जुलाई माह में जिनका भी 125 यूनिट खपत होगा उन्हें जीरो बिजली बिल आएगा।

15 जुलाई की बैठक में लिए गए थे कई फैसले

बता दें कि इससे पहले भी बीते 15 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ और सुपरवाइजर को राज्य सरकार ने एकमुश्त 6000 रुपये मानदेय देने समेत कई बड़े फैसले लिए गए थे।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी की चाय अब भी फीकी है मोदी जी! PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी का तंज, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- प्रधानमंत्री ने 35 मिनट भाषण दिया, लेकिन….