स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप 2023 का होस्ट है और वह भारत के मैचों को तटस्थ स्थान पर कराने को मान गया है. पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी के पूर्ववर्ती रमीज रजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरान नहीं करेंगे. सेठी ने भी शुरुआत में यही राग अलापे लेकिन शुक्रवार को उन्होंने खुलासा किया कि पीसीबी ने प्रस्ताव दिया है कि भारत अपने एशिया कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है जबकि पाकिस्तान और अन्य टीमें मेजबान देश में ही खेलेगी. सेठी ने कहा कि उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को एक प्रस्ताव भेजा है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित करने की मांग की थी. सेठी ने कहा कि हमने इस हाईब्रिड मॉडल पर फैसला किया है कि पाकिस्तान अपने एशिया कप के मैच अपने घर में और भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. एसीसी को हमारा यही प्रस्ताव है.

बता दें कि, छह टीमों वाला एशिया कप दो से 17 सितंबर तक खेला जाएगा, हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. पाकिस्तान और भारत के अलावा अन्य देश श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक टीम है जो एसीसी क्वालिफायर से आएगी. क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नेपाल में चल रहा है. सेठी ने आशा व्यक्त की कि उनके देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद की बैठक के लिए गोवा की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में मदद मिलेगी.

पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि हमें बताया गया है कि हो सकता है बर्फ पिघलती रहे. अगर ऐसा तब होता है तो जब 2025 में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी होगी, तो भारत यहां खेलने पर विचार करेगा. हमें न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्व कप के लिए भारत जाने की सलाह दी गई है. सेठी ने हालांकि यह नहीं बताया कि सरकार में कौन इस मुद्दे पर पीसीबी को सलाह दे रहा है. भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और पाकिस्तान के मैचों को तटस्थ स्थलों पर कराने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यह हाइब्रिड प्रयोग तब भी लागू किया जा सकता है जब विश्व कप का समय हो.

सेठी ने कहा कि सब कुछ पारस्परिक आधार पर होना चाहिए. पुराने समय में पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे थे. लेकिन अब कोई समस्या नहीं है, तो पाकिस्तान में नहीं खेलने के लिए भारत के पास क्या बहाना है. बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व वाली एसीसी ने अभी तक प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के बारे में पीसीबी को जवाब नहीं दिया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि एसीसी के अन्य सदस्य भी चाहते हैं कि एशिया कप को तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए, भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा.