कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों के शहरी क्षेत्र में पीएनजी सस्ती होनी की उम्मीद है. राज्य में डोमेस्टिक पीएनजी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल जैन और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच कल एक बैठक हुई थी.
करीब 4.08 रुपए होगी सस्ती
बैठक के में बोर्ड के अध्यक्ष ने डोमेस्टिक पीएनजी पर बिहार में लगने वाले 12.5 फ़ीसदी वैट को घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है. इस पर सरकार की सहमति अगर मिलती है, तो पीएनजी प्रत्येक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर करीब 4.08 रुपए सस्ती होगी.
22 हजार घरों को मिलेगा इसका लाभ
आपको बता दें कि पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में करीब एक लाख घरों में पीएनजी से चूल्हे जल रहे हैं. अगर वैट में कमी होगी, तो राजधानी पटना के करीब 22 हजार घरों को इसका लाभ मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें