सदफ हामिद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक (shivraj cabinet meeting) सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय में होगी। बैठक में बच्चियों से रेप पर फांसी का विधेयक (Bill to hang on rape of girls) वापस लेने के प्रस्ताव वापस लेने पर चर्चा होगी। वजह यह है कि बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा देने के विधेयक में शामिल किए गए सभी प्रावधानों को केंद्र सरकार ने केंद्रीय अधिनियम दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 2018 में शामिल कर लिया है।, जबकि मप्र सरकार विधानसभा में पारित विधेयक मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा था। चूंकि यह कानून पूरे देश में लागू हो चुका है, इसलिए केंद्र सरकार ने अब राज्य के विधेयक को वापस लेने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: Ameesha Patel के खिलाफ वांरट जारी, 4 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानिए पूरा मामला
बैठक में 6 नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर फैसला लिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेः इंदौर में Cryptocurrency Apps से 6 करोड़ 70 लाख की धोखाधड़ी, एप डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
राज्य शैक्षणिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) को प्रशासन अकादमी से अलग करके स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। साथ ही मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सहित तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की परियोजना के लिए 1,818 करोड़ रुपए की स्वीकृति के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
बैठक में राज्य वित्त निगम द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) से लिए लोन का निपटारा एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।