राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी नक्सली नक्का उर्फ मूर्ति की जमानत निरस्त करने सक्षम न्यायालय में चालान पेश किया गया है. अब जमानत निरस्त कराने के लिए आवेदन उच्च न्यायालय बिलासपुर में लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पिछले दिनों बिलासपुर की एनआईए कोर्ट ने नक्सली नक्का राव उर्फ मूर्ति वेंकट को जमानत दे दी थी. पुलिस 90 दिन में भी चालान पेश नहीं कर पाई थी. इससे पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. अब पुलिस ने जमानत निरस्त कराने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.

बता दें कि दुर्ग रेंज के पुलिस ने 24 दिसंबर को नक्का राव उर्फ मूर्ति वेंकट को नक्सलियों के शहरी नेटर्वक बताकर गिरफ्तार किया था. और राजनांदगांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए डेटोनेटर की सप्लाई दीपक तेलतुमडे़ को करने का आरोप लगाया था.

इस आरोप में थाना बागनदी में अपराध धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम 38, 39 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप के तहत पंजीबद्ध किया गया.