अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के वे दिव्यांग भाई बहनों को अब कृत्रिम पैर और हाथों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. अब कलेक्टर कार्यालय में ही उन्हें उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा. कलेक्टर चंदन कुमार ने कलेक्टर परिसर में शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया.

कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि ये पूरे प्रदेश में दूसरा जिला है जहां दिव्यांग भाई-बहनों के लिए आर्टिफिशियल रिम्स उपकरण का निर्माण कर उन्हें प्रदान किया जायेगा. इसके खुल जाने से जिले के दिव्यांग भाई-बहनों को भटकना नहीं पड़ेगा. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. यहां भाटापारा के दिव्यांग जिनका पैर ट्रेन की चपेट मे आने से कट गया था, उन्हें पैर लगाकर सुविधा का शुभारंभ किया गया.

इस उपकरण को लगाने की शुरुआत तात्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने की थी. जो आज साकार हुई. इस अवसर पर सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अरविन्द गेडाम सहित दिव्यांग भाई-बहनों के साथ अधिकारी उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें