कानपुर। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मिजोरम की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला आर्य नगर स्थित स्पा सेंटर का है. बता दें कि पुलिस देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी स्पा सेंटर से आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियों को पकड़ा है. इन सेंटरों से देह व्यापार के रैकेट काम कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज एसीपी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने आर्य नगर स्थित स्वर्ण स्पा सेंटर में छापा मारा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चकेरी के अमृतपुरम निवासी राहुल और मऊ जनपद के चिरिया कोट निवासी प्रद्युम्न कुमार के साथ मिजोरम की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी के मुताबिक स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. रेड पड़ते ही स्पा सेंटर संचालक मार्कंडेय और उसका पार्टनर हितेंद्र मौके से भाग निकले. पुलिस ने यहां से 51 हजार रुपये कैश और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
इसे भी पढ़ें :
- रियल स्टेट बिजनेस में उतरी Madhuri Dixit, मुंबई वाले ऑफिस को लेकर किया यह डिल …
- मनरेगा साइन बोर्ड की दीवार से टकराकर युवक की मौत, एक घायल
- Sambhal Shiv Mandir: संभलेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विष्णु शरण रस्तोगी, 1978 दंगे की बताई दर्दनाक दास्तान
- New Year 2025: दिसंबर के कुछ ही दिन बाकी, फिर शुरू होगा नया साल, इन ज्योतिष उपायों के साथ करें नव वर्ष का शुभारंभ
- Bihar News: कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 युवक की हुई मौत