सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बिलासपुर में उज्जवला गृह की महिलाओं से देह व्यापार कराए जाने के मामले पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. बिलासपुर में 28 जनवरी को होने वाली सुनवाई के दौरान इस पर सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित उज्जवला गृह में महिलाओं से जबरदस्ती देह व्यापार का मामला सामने आया है. उज्जवला गृह में मौजूद महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें ब्लैकमैल कर देह व्यापार कराया जाता था. महिलाओं को नशे की दवाइयां खिलाई जाती थी, और यदि किसी ने गोली खाने से मना किया तो उनके साथ मारपीट भी की जाती थी. इस पूरे मामले की जांच सीएसपी निमिषा पाण्डेय द्वारा की जा रही है.

बयान में नहीं हुई आरोप की पुष्टि

जांच अधिकारी सीएसपी निमिषा पांडेय ने लल्लूराम से चर्चा में बताया कि उज्जवला गृह में देह व्यापार कराए जाने की शिकायत के मामले में पांच लोगों का ऑडियो-वीडियो बयान लिया गया है. किसी के बयान से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनेगी, जिसमें सभी का बयान लिया जाएगा.