![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर – सेलिब्रेशन मॉल, बटाला रोड पर स्थित दो स्पा सेंटरों में कथित देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं.
इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह के अनुसार, बटाला रोड पर स्थित सेलिब्रेशन मॉल की तीसरी मंजिल पर चल रहे पीसफुल स्पा सेंटर और स्पा एंड वेलनेस सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी. स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर कमलजीत सिंह और नाजिम हुसैन के साथ मैनेजर भूपेंद्र सिंह पर आरोप है कि वे लड़कियों से देह व्यापार करवाते थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/High-Profile-Sex-Prostitutions-1024x540.jpg)
पुलिस ने सोमवार रात छापा मारकर इन गतिविधियों का पर्दाफाश किया. इन स्पा सेंटरों में आने वाले ग्राहकों से बड़ी रकम वसूली जाती थी, जिसमें से एक हिस्सा लड़कियों को दिया जाता था और बाकी का हिस्सा आरोपी अपने पास रखते थे. छापे के दौरान कई लड़के-लड़कियां अलग-अलग केबिन में पाए गए.
गिरफ्तार किए गए लोगों में कंवलजीत सिंह उर्फ कंवल (गांव भैनी गिल, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड), सुरेश कुमार (नजदीक नमक मंडी, अमृतसर), सपनेश्वर सुमंत्रे (अमन एवेन्यू, मजीठा रोड), जसदीप सिंह (रियासत एवेन्यू, छेहरटा), आरती (अजीत नगर, किशनपुरा, जालंधर), कविता (चौक चिडा, कटरा करम सिंह), सपना (पठानकोट), भूपेंद्र सिंह (बैंक साइड सेलिब्रेशन मॉल, पानी वाली टंकी बटाला रोड), परमदीप कुमार (दशमेश नगर, जोड़ा फाटक) और प्रिया (कचहरी रोड, अमृतसर) शामिल हैं. हालांकि, नाजिम हुसैन (शाहीन बाग, दिल्ली) और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
- आज मैं DSP नहीं होती, निकहत जरीन ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित, बोली- खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी
- गंजी और जंघिये में जाम छलकाते नजर आए RJD प्रवक्ता शक्ति यादव, बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा- पहले तेजस्वी ने…
- UP Weather : यूपी में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री आज संसद में पेश करेंगी ‘नया आयकर बिल’, कौन-कौन सी इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स और क्या-क्या बदलेगा, आसान भाषा में समझें
- मनेर में बकाया पैसे को लेकर हुए विवाद में खुलेआम बमबाजी, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन