अमृतसर – सेलिब्रेशन मॉल, बटाला रोड पर स्थित दो स्पा सेंटरों में कथित देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं.
इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह के अनुसार, बटाला रोड पर स्थित सेलिब्रेशन मॉल की तीसरी मंजिल पर चल रहे पीसफुल स्पा सेंटर और स्पा एंड वेलनेस सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी. स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर कमलजीत सिंह और नाजिम हुसैन के साथ मैनेजर भूपेंद्र सिंह पर आरोप है कि वे लड़कियों से देह व्यापार करवाते थे.
पुलिस ने सोमवार रात छापा मारकर इन गतिविधियों का पर्दाफाश किया. इन स्पा सेंटरों में आने वाले ग्राहकों से बड़ी रकम वसूली जाती थी, जिसमें से एक हिस्सा लड़कियों को दिया जाता था और बाकी का हिस्सा आरोपी अपने पास रखते थे. छापे के दौरान कई लड़के-लड़कियां अलग-अलग केबिन में पाए गए.
गिरफ्तार किए गए लोगों में कंवलजीत सिंह उर्फ कंवल (गांव भैनी गिल, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड), सुरेश कुमार (नजदीक नमक मंडी, अमृतसर), सपनेश्वर सुमंत्रे (अमन एवेन्यू, मजीठा रोड), जसदीप सिंह (रियासत एवेन्यू, छेहरटा), आरती (अजीत नगर, किशनपुरा, जालंधर), कविता (चौक चिडा, कटरा करम सिंह), सपना (पठानकोट), भूपेंद्र सिंह (बैंक साइड सेलिब्रेशन मॉल, पानी वाली टंकी बटाला रोड), परमदीप कुमार (दशमेश नगर, जोड़ा फाटक) और प्रिया (कचहरी रोड, अमृतसर) शामिल हैं. हालांकि, नाजिम हुसैन (शाहीन बाग, दिल्ली) और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर