पटना। बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।
राष्ट्रगान के साथ कार्यवाही की शुरुआत
प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सदन में पहुंचे। राष्ट्रगान के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई और इसके साथ ही नई विधानसभा के पहले कदम औपचारिक रूप से दर्ज हो गए।
शपथ दिलाना प्राथमिक जिम्मेदारी
प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि राज्य के जनादेश को सम्मान देते हुए आज पूरे सदन को एक साथ शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा यह सिर्फ विधायी प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य का पहला स्मरण है। शपथ ग्रहण के इस चरण को लेकर वे बेहद गंभीर और सजग दिखाई दिए।
कल होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा अध्यक्ष का चुनाव किसी भी विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक चरण होता है। कल राज्य को नया अध्यक्ष मिलेगा, और उसके साथ ही सदन की नई दिशा भी।
जिम्मेदारी मेरे पास
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष चुने जाने और पदभार ग्रहण होने तक वे ही कार्यवाही का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान भी है और चुनौती भी। जनता की नजरें इस सत्र पर टिकी हैं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कार्यवाही गरिमा और अनुशासन के साथ चले।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

