क्वींसलैंड। मोदी सरकार में देश के सबसे चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी के कोल प्रोजेक्टों का विरोध अब देश के बाहर भी शुरु हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित अडाणी के कोयला खनन प्रोजेक्ट के खिलाफ लगातार विरोध जारी है. बुधवार को उनके इस प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

 

प्रदर्शनकारियाें का कहना है कि इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ेगा और ग्रेट बैरियर रीफ को नुकसान पहुंचेगा. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी अडाणी को हसदेव परसा केते कोल ब्लॉक दिये जाने का काफी विरोध हो रहा है. यह क्षेत्र एक सघन जंगल है. पर्यावरणविदों का कहना है कि इससे वहां रह रहे आदिवासियों के साथ प्रकृति की अपूर्णीय क्षति होगी.