लक्षिका साहू, रायपुर. राजधानी समेत पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में आज सनातन हिंदू पंचायत और सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बड़ी सभा कर जन आक्रोश रैली निकाली. सभी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे हिंसा और अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार के समक्ष हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अपनी मांगें रखी. इस कार्यक्रम को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया.

रायपुर के तेलीबांधा तालाब में सनातन हिंदू पंचायत और सर्व हिंदू समाज ने एक बड़ी सभा की. इसके बाद रैली तेलीबांधा से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली गई, जहां रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रैली में छत्तीसगढ़ आरएसएस प्रमुख पूर्णेंदु सक्सेना, बीजेपी से विधायक मोतीलाल साहू, महामंत्री संजय श्रीवास्तव,विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता समेत हिंदू समाज के लोग शामिल हुए.

बांग्लादेश पर दबाव बनाए भारत सरकार : स्वामी शिवरूपानंद

भारत सेवा आश्रम के स्वामी शिवरूपानंद महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर मुस्लिमों के खिलाफ बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धरती पर जहां भी इस्लाम है वहां अशांति है. हिंसा की परिभाषा इस्लाम है. बांग्लादेश को जो मदद करना चाहते हैं उन पर सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए. उन्होंने कहा, बहुत पहले ये आक्रोश यदि हिंदुओं में जागता तो आज ये हाल नहीं होता. 50-60 साल पहले से ही ऐसी स्थिति है. बांग्लादेश में कोई भी बहाना बनाकर हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में हुए संभल के विवाद को लेकर कहा कि 1978 में हिंदू संभल में बहुसंख्यक थे, आज वो केवल 31 प्रतिशत रह गए हैं.

स्वामी शिवरूपानंद ने ज्ञापन को लेकर कहा कि बांग्लादेश पर दबाव बनाने भारत सरकार से मांग की है. हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, संतों की रिहाई हो, सरकार ऐसा दबाव बनाए कि हिंदुओं पर अत्याचार हमेशा के लिए बंद हो. फिलहाल जियोपॉलिटिकल सेचुएशन है, लेकिन यदि सरकार श्रीलंका में पीस कीपिंग फ़ोर्स भेज सकती है तो बांग्लादेश में ही भेजना चाहिए और बांग्लादेश को जो मदद करना चाहते हैं उन पर सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए.

भारत के हिंदू बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ : विधायक मोतीलाल

भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि बांग्लादेश में भी धरना प्रदर्शन हो रहे. भारत देश के हिंदू बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ है. आज ये रैली के माध्यम से संदेश दिया गया है. ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी दी जाए और बताया जाए कि भारत के नागरिक बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. कोई भी घटना होती है तो बांग्लादेश की सरकार जिम्मेदार होगी.