मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है, 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान जुटे हुए है, वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुंच रहे है। लेकिन इस दौरान उम्मीदवारों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा सिवनी और अनूपपुर में देखने को मिला। जहां प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशियों को ग्रामीणों और किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा। 

MP में आज से निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी करेंगे मतदान: बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगी वोट फ्रॉम होम की सुविधा

सिवनी के केवलारी विधानसभा में किसानों ने वापस जाओ के लगाए नारे

निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सिवनी जिले की केवलारी में भी लगातार प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। सिवनी जिले में भी चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। केवलारी विधानसभा सीट से पिछली बार के विधायक और इस बार के भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह भी जनसंपर्क अभियान को लेकर पारसपानी गांव पहुंचे थे। जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।  

बता दे कि  बीजेपी उम्मीदवार राकेश पाल सिंह वापस जाओ के किसानों ने यहां पर नारे लगा दिए। जिसके बाद राकेश पाल सिंह को हाथ जोड़कर वहां से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।    

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई..भाग भूपेश भाग’..

अनूपपुर की कोतमा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध 

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। इधर अनूपपुर के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी प्रत्याशी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणो से वोट मांगने ( जन सम्पर्क ) करने गए  भाजपा प्रत्यासी दिलीप जैसवाल का ग्रामीणो ने विरोध किया। कोतमा भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह को चुनाव में वोट नहीं देने की ग्रामीणों बात कही। रोजगार और विकास के कई काम नहीं होने से यहां ग्रामीणों और युवाओं में में जमकर नाराजगी है। जिसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। नतीजतन उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। ये पूरा मामला जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाद का है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus