नई दिल्ली . दिल्ली में केदारनाथ की तरह मंदिर निर्माण का तीर्थ पुरोहित समाज और रुद्रप्रयाग के लोगों ने विरोध किया है. बाका केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में 2 दिन पूर्व हुए शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी पर नाराजगी जताई.

चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मंदिर का निर्माण करवाया जाना धार्मिक परम्परा के खिलाफ है. केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके मंदिर निर्माण का शिलान्यास कराया जा रहा है. यह गलत है और आस्था से खिलवाड़ है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. सरपंच पवन राणा ने कहा कि केदारघाटी की जनता में दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण को लेकर आक्रोश है. आरोप लगाया कि शुरुआत में यात्रा के दौरान सरकार के कई गलत फैसलों से यात्रा पर असर पड़ा. तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई.