
लखनऊ। ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गौ हत्या के मुद्दे को लेकर देश भर में 17 मार्च को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। जिसे उन्होंने रद्द कर दिया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने हमें अनुमति दे दी थी।
अविमुक्तेश्वरानंद बोले- गोहत्या में वृद्धि
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि महाकुंभ के दौरान हम चाहते थे कि केंद्र और राज्य सरकारें गायों की रक्षा के लिए कानून बनाएं और गायों को माता का दर्जा दें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुंभ मेले के आखिरी दिन हमने सरकार को इस पर फैसला लेने के लिए 33 दिन का समय देने का फैसला किया। हमने उन्हें 33 दिन दिए, जो 33 कोटि देवताओं का प्रतीक है। हर पार्टी का हर नेता गाय के पक्ष में बात करता है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि गोहत्या में वृद्धि हुई है।
READ MORE : किरायेदार ने किया कांड: लड़कियों के वॉशरूम में मोबाइल रख बनाया अश्लील VIDEO, फिर ऐसे खुली गंदी करतूत की खोल
सपा विधायक ने गौ हत्या मुद्दे पर वार्ता की
शंकराचार्य ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की अनु टंडन ने कल गुरुग्राम में हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि उनकी पार्टी इस पर विचार-विमर्श कर रही है। इस बीच, हमने 17 मार्च को रामलीला मैदान में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था और हमें दिल्ली पुलिस की अनुमति भी मिल गई थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने हमारे अनुरोध को रद्द कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें