अभिनेता सनी देओल की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म गदर-2 का विरोध उनके ही संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में शुरू हो गया है।
स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेताओं ने फिल्म के बायकॉट की अपील की है। मंगलवार को उन्होंने पोस्टर लेकर इसका विरोध किया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू कर दिया गया है।
शहर में जगह-जगह फिल्म का बहिष्कार करने की अपील करने के पोस्टर लगाए गए हैं। युवा अमरजोत सिंह और अमृतपाल ने बताया कि सनी देओल राजनीति में खुद को रियल हीरो साबित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने गुरदासपुर के लोगों को धोखे में रखा।
इससे पहले शहर में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर भी लगाए थे। युवाओं ने कहा कि सनी देओल फिल्म की प्रमोशन के लिए अमृतसर श्री दरबार साहिब गए थे, लेकिन 30 किलोमीटर दूर अपने लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में कदम रखना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि ऐसा कानून बनाया जाए कि अगर कोई सेलिब्रिटी राजनीति में आता है तो उनकी सदस्यता रद्द की जाए।
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई