अभिषेक सेमर, तखतपुर. बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में भाजपा ने पूरे प्रदेश में चक्काजाम किया. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं. इस मामले को लेकर अब भाजपा आरपार के मूड में आ गई है. जमीनी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के विरोध में संगठन के उच्चपदाधिकारी थाने पहुंचकर स्वयं के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंप रहे.
तखतपुर के सकरी थाने में सकरी में किए गए चक्काजाम को लेकर पांच कार्यकर्ताओ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसे लेकर भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सकरी थाने पहुंचकर स्वयं और जिला स्तर के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करने की मांग की. हर्षिता पांडेय ने थाने में ज्ञापन सौंपा और बताया कि थाने में जो एफआईआर दर्ज है उसमें शामिल एक युवक उस दिन धरने में ही नहीं था. हर्षिता पांडेय का कहना था कि जमीनी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक