शब्बीर अहमद, भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना को लेकर मध्य प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर और छात्र शामिल हुए। इस दौरान डॉक्टरों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं सुरक्षा नहीं देने पर हड़ताल पर जाने के संकेत दिए है।
दरअसल, कोलकाता के आरजी कर (RG Kar) मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतका के साथ शारीरिक और यौन हिंसा की गई हो। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। वहीं इसे लेकर जगह जगह विरोध किया जा रहा है।
इसी कड़ी में एमपी की राजधानी में भी इस घटना को लेकर विरोध किया गया। शनिवार रात भोपाल एम्स के डॉक्टरों और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर और छात्र मौजूद रहे। वहीं डॉक्टरों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सुरक्षा नहीं देने पर हड़ताल पर जाने के संकेत भी दिए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक