मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में जमीन की सरकारी दर में की गई बेतहाशा वृद्धि और स्टॉप ड्यूटी, रजिस्ट्री चार्ज बढ़ाए जाने का विरोध प्रदेशभर में हो रहा है। आज चरोदा-भिलाई तीन के जमीन कारोबारी भी एक मंच पर आए और रजिस्ट्री शुल्क और सरकारी दर बढ़ाने का जमकर विरोध किया। सबसे खास बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन में जितने कांग्रेस समर्थित थे उतने ही भाजपा के लोग भी शामिल हुए।

भाजपाईयों का कहना था कि वे पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा अलग बात है, लेकिन अगर शासन-प्रशासन कुछ गलत निर्णय लेता है तो वे भी आम जनता के साथ आवाज उठाने के लिए आगे आएंगे। इधर जमीन कारोबारियों ने आज जमीन कारोबार से जुड़े सभी काम बंद रखे और पालिका बाजार के सामने धरना दिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम सौंपा ज्ञापन

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भतीजे सुजीत बघेल, भाजपा नेता संतोष अग्रवाल सहित कई लोगों ने कारोबारियों के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। धरने के बाद सभी लोग पैदल ही तहसील कार्यालय तक पहुंचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर दो से तीन दिनों के भीतर दरें कम नहीं हुई तो वे क्रमबद्ध तरीके से और आंदोलन करेंगे।