वाराणसी. ज्ञानवापी मामले में एक नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. ये विवाद ज्ञानवापी परिसर पर अस्थायी गेट लगाने को लेकर हो रहा है. जिसका जुम्मे की नमाज अदा करने जा रहे शहर-ए-मुफ्ती ने विरोध जताया है. अब मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. शहर-ए-मुफ्ती का कहना है कि जब तक अस्थायी गेट हट नहीं जाता तब तक विरोध करते रहेंगे.

बता दें कि गेट को लगाने का विरोध करते हुए मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मुस्लिमों को मस्जिद में प्रवेश से रोकने का षड्यंत्र है. जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं विवाद को बढ़ता देख प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष को गेट न लगाने का आश्वासन दिया है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष गेट के फ्रेम को हटाने में अड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, गेट के विरोध में मुस्लिमों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी. इसे लेकर मुफ्ती-ए-शहर, इमाम-ए-जुमा अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि जब तक फ्रेम नहीं हट जाता, वे वहीं बने रहेंगे.