रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस की आज तीसरी सूची जारी की गई है, सूची जारी होते ही विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गए. विरोध पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान मिश्रा को धरसींवा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का किया जा रहा था. विधान मिश्रा का विरोध उन्हीं के धरसींवा क्षेत्र के लोग कर रहे हैं. जैसे ही लोगों को सूची जारी होने की जानकारी मिली वैसे ही लोग जनता कांग्रेस के कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ता विधान मिश्रा को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए क्षेत्र से पन्ना लाल साहू को टिकट देने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी प्रमुख अजीत जोगी ने सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कही थी और बाद में पन्ना लाल साहू को जोगी ने चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा था. कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी से फिर से प्रत्याशी को लेकर विचार करने की मांग की है.