शब्बीर अहमद, भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद देशभर में डॉक्टर इसका विरोध कर रहे है। वहीं इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज  प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर 12 अगस्त को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

पिता के साथ बाइक पर जा रही बेटी बोली टुपट्टा गिर गयाः गाड़ी रुकते ही नदी में लगा दी छलांग, रेस्क्यू जारी

जानें पूरा मामला 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुई थी। वहीं अगली सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब  चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। मृतिका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।

रोबोटिक सर्जरी से होगा मरीजों का इलाजः हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने शासन को भेजा प्रस्ताव

पोस्टमार्टम की शार्ट रिपोर्ट में पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। वहीं गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m