दिलशाद अहमद, सूरजपुर. कोल माइंस के लिए भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों और महिलाओं पर त्रिपुरा रायफल के जवानों ने लाठियां बरसाई. लाठीचार्ज और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है.


घटना एसईसीएल विश्रामपुर के आमगांव खदान की है. विवाद बढ़ता देख कोल माइंस ने अधिग्रहण क्षेत्र में खुदाई का काम बंद करा दिया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.