आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर नवंबर महीने में चुनाव हैं। दोनों दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के वन मंत्री और इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास का विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। इसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि मामला बीते रविवार का है। मंत्री रावत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के हुल्लपुर गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वोट की अपील करने पहुंचे प्रत्याशी को देखकर दलित समाज के पुरुष और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसका विरोध जताया। कहा कि घर-घर नल लग रहे हैं और हमारे यहां पानी की किल्लत हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m