मध्य प्रदेश में नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सदन से लेकर सड़कों तक प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर और ग्वालियर में धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगा है।

हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले के विरोध में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए और कलेक्टर को ज्ञापन सॉफ्टवेयर स्वास्थ्य मंत्री के स्थिति की कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मांग की है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए इकट्ठा होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नर्सिंग घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और जांच के पहले ही स्वास्थ्य मंत्री अपना इस्तीफा दें इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे, धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखा।

केंद्र और राज्य दोनों ही घोटाले की सरकार

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। कांग्रेस लगातार घोटाले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रही है, लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। एक तरफ नीट घोटाला तो दूसरी तरफ नर्सिंग घोटाला किया गया। अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। इससे स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य दोनों ही घोटाले की सरकार है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने घोटाले पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं। ग्वालियर में भी कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते देखे गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m