हेमंत शर्मा, इंदौर। न्यूड फोटो शूट के लिए लगातार ट्रोल हो रहे फिल्म एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू की गई है। आर्दश मार्ग पर स्थित नेकी की दीवार के पास रणवीर सिंह के लिए कपड़े एकत्रित किए गए।
दरअसल, कुछ समाजसेवियों ने इस मुहिम को शुरू किया है। इनका कहना है, कि रणवीर सिंह यूथ आइकॉन है। जिन्हें यूथ फॉलो करता है। और इस तरह के फोटो शूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाता है। इस वजह से गुस्सा है। रणवीर सिंह ने जिस प्रकार से फोटो शूट करवाया है उससे पूरे देश में विरोध हो रहा। सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इंदौर में भी रणवीर सिंह के लिए कपड़े इकठ्ठा किए गए।
समाज सेवी संस्था का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। नीरज याग्निक समाजसेवी ने कहा कि यूथ आइकान है रणवीर सिंह। युवा फॉलो करते हैं उन युवाओं पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिलेगा और इस प्रकार की नग्नता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक