शब्बीर अहमद, भोपाल। बढ़ती महंगाई ने आम ले लेकर खास तक को परेशान कर रखा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी है। वहीं राशन और सब्जियों के दाम में भी 20 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में अनोखा प्रदर्शन शुक्रवार को किया।
भोपाल: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, करोंद चौराहे पर “मोदी जानलेवा सब्जी सेंटर” खोलकर जताया विरोध#Bhopal #Inflation #PriceHike @HamidSaddu pic.twitter.com/xlC3sKEZXj
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) October 22, 2021
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सब्जी की दुकान लगाई। सब्जी दुकान का नाम ‘मोदी जानलेवा सब्जी सेंटर’ रखा था। कांग्रेसियों ने राजधानी के करोंद चौराहे पर सब्जी दुकान खोलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। मोदी सरकार को शर्म करनी चाहिए। पीएम मोदी को समझना चाहिए कि सरकार सेटिंग और एक्टिंग से नहीं चलती है।