रामकुमार यादव, सरगुजा. SECL के अमेरा खदान का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे. आज प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने माइनिंग कंपनी के मैनेजर और पोकलेन चालक की जमकर पिटाई की. वाहनों में भी तोड़फोड़ की. पीड़ितों ने लखनपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

अपनी जमीन बचाने ग्रामीण लंबे समय से खदान का विरोध कर रहे. ग्रामीणों ने अमेरा प्रबंधक पर भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. परसोड़ी कला के शासकीय भूमि में मिट्टी खुदाई का काम शुरू होने पर नाराज ग्रामीण भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए माइनिंग कंपनी के मैनेजर और पोकलेन चालक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.