सदफ हामिद, भोपाल। भोपाल के बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य ( BJP leader Nirmala Devi Shandilya) की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ( Congress MLA Arif Masood) ने धरना दिया।  मसूद में कुशाभाऊ ठाकरे में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर आरोपियों पर NSA (national security law)(एनएसए- राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ) के तहत कार्रवाई करने की मांग की। 

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: शिवराज सरकार ने विमान हादसे की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, चीफ पायलट कैप्टन माजिद अख्तर पर फोड़ा ठीकरा, अफसरों को बचा ले गई सरकार 

इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर गौ हत्यारों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया। मसूद ने एक बार फिर बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में 800 गायों की मौत का दावा किया। मसूद ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। कांग्रेस विधायक ने कहा कि 800 गायों को मारने वाले व्यक्ति को थाने से चाय पिलाकर भेजा जाता है।

इसे भी पढ़ेः गायों की मौत पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आज देंगे धरना, बीजेपी बोली- घड़ियाली आंसू से काम नहीं चलेगा, गौ मांस खाने वाले कांग्रेस नेताओं की निंदा करें 

भोपाल का नाम बदलने की मांग पर मसूद ने कहा कि बीजेपी मुद्दों से भटकाने की राजनीति करती है। गायों की मौत पर चुप है सरकार चुर है। अगर मैं मंत्री होता और 800 गायों की मौत होती तो मैं खुद अपना इस्तीफा दे देता।

इसे भी पढ़ेः अस्पताल का स्टिंग ऑपरेशन: अवैध तरीके से गर्भपात का चल रहा था खेल, ग्राहक बनकर पहुंचा प्रशासन तो खुल गया काले धंधे का पोल

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल पिछले दिनों राजधानी भोपाल जिले के बैरसिया में स्थित भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गायें मृत मिली थी। गौशाला में गायों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। बैरसिया गौवंश घटना पर हिन्दू संगठनों के बाद अब अल्पसंख्यक समाज ने अपना विरोध जताया है, कांग्रेस विधायक और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने सरकार से गौशाला संचालक का मकान गिराने ओर NSA लगाने की मांग की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus